Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के अरनोद उपखंड क्षेत्र के निनोर गांव में पद्मावती माता मंदिर के प्रति लोगों की आस्था का आलम ऐसा है कि श्रद्धालु माता का नाम लेकर अग्नि कुंड पर चलना शुरू कर देते हैं. इसको देखकर हर कोई पहली नजर में अचरज में पड़ जाता है लेकिन माता के प्रति आस्था के चलते अग्नि कुंड में चलने वाले श्रद्धालु को आंच तक नहीं आती है. हजारों श्रद्धालु दहकते अंगारों पर नंगे पांव इस तरह चलते है,जैसे किसी मखमली गलीचे या फूलों की चादर पर चल रहे हो. किंवदंति है कि प्रतिमा दिन में तीन रुप धारण करती है. इसलिए इसे त्रिरूपधारिणी भी कहते है.