Punjab Farmers Protest: पंजाब के (Punjab) 19 किसान-मजदूर संगठनों (Punjab Farmer Protest) ने आज से 30 सितंबर तक रेल रोको आंदोलन (Punjab Rail Roko Aandolan) शुरू कर दिया है. हरियाणा (Haryana) के किसानों को भी इनका समर्थन मिल रहा है. बता दें कि पंजाब में 12 स्थानों मोगा, होशियारपुर, गुरदासपुर के बटाला, जालंधर कैंट, तरनतारन, सुनाम, नाभा, फिरोजपुर में बस्ती टैंकवाली और मल्लांवाला, बठिंडा में रामपुरा, अमृतसर में देवीदासपुरा में रेल ट्रैक जाम किए जाएंगे. किसानों की मांग है कि बाढ़ और बरसात से फसलों का भारी नुकसान हुआ है उसका मुआवजा मिले. इसके अलावा कई अन्य मांगे है. देखिए वीडियो-