Rajasthan News: कतर से भारतीय नागरिकों की सकुशल स्वदेश वापसी से एक बार फिर साबित हो गया है कि दुनिया में भारत और पीएम नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है. पीएम मोदी के प्रयासों से हुई इन नागरियों की रिहाई को लेकर परिजन भावुक है, वहीं राजस्थान के बीजेपी नेताओं ने इसको लेकर कहा कि मोदी है तो मुमकिन है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि एक बार फिर सिद्ध हो गया कि दुनिया का नेतृत्व सबसे लोक प्रिय नेता के हाथ में है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि एक बार फिर साबित हो गया कि दुनिया के किसी भी देश में कोई भी भारतीय संकट में है तो पीएम मोदी साथ है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पीएम मोदी की जितनी प्रशंषा की की जाए उतनी कम है.