Rajasthan Budget 2023 : सीएम अशोक गहलोत ने इस बार किसानों पर जमकर मेहरबानी दिखाई है, एकबार फिर से किसानों पर राहत की बरसात सीएम गहलोत ने की. सीएम ने बजट के दौरान फ्री बिजली और ब्याज मुक्त ऋण के अलावा कृषि कल्याण कोष में 50 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही कृषि कल्याण कोष का बजट 7500 करोड़ रुपए करने की घोषणा की गई है. संरक्षित खेती के लिए आगामी दो वर्षो में 1000 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है , तो वहीं सीएम गहलोत ने बजट में किसानों को बड़ी राहत देते हुए 11 लाख से ज्यादा किसानों को फ्री बिजली देने का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा किसानों को 3 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा.... एक लाख किसानों को ताराबंदी के लिए अनुदान दिया जाएगा. वहीं किसानों के लिए अन्य रियायतों की घोषणा भी की गई है. सीएम गहलोत , किसानों को बजट में राहत देने के लिए पहले ही संकेत दे चुके थे.