Rajasthan Budget 2024: बजट में किसानों के लिए घोषणा की गई है, इसके तहत 2000 करोड़ का कृषि क्षेत्र के लिए राजस्थान एग्रीकल्चर कोष बनेगा. किसानों को मुफ्त बीज किट दिए जाएंगेय किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड बनेगा। पहले फेज में 5 लाख गोपालक परिवारों को कर्ज दिया जाएगा. हर गौपालक को एक लाख तक का तक का कर्ज मिलेगा. दिया कुमारी ने कहा अगले साल 4 करोड़ पौधे वितरित करने का लक्ष्य किसानों के परिवार के प्रति जो सम्मान राशि है उसको 6000 से बढ़कर 8000 किया गया. दिया कुमारी ने कहा'' गेहूं को समर्थन मूल्य से अलग 125 बोनस उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्णय. दिया कुमारी ने कहा'' 50000 किसानों को मिलेगी तारबंदी की सुविधा.