राजस्थान के कोटा का हाल बेहाल हो गया है , बाढ़ के पानी से कोटा डूब रहा है ऐसे में लोग अपने - अपने घरों में बंद होने पर मजबूर हो गए हैं , तो वहीं कोटा शहर में फंसे लोगों को रेस्क्यू टीम नावों से बाहर निकाल रही है आपको बता दें बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात से कोटा संभाग में हुई मुसलाधार बारिश जिसके बाद से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं , कई गांव पानी से घिर गए हैं चम्बल , पार्वती , उजाड़ और आहु समेत कई नदियां उफान पर हैं , जिसके बाद से राजस्थान का मध्य प्रदेश से संपर्क कट गया तो वहीं जयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हुई