Rajasthan News: अब भरतपुर रेंज में "ऑपरेशन अरावली" की शुरुआत हुई है. रेंज आईजी राहुल प्रकाश ( IG Rahul Prakash ) के निर्देश पर कार्रवाई ( action on instructions ) हुई. बयाना क्षेत्र ( Bayana zone ) में IG Vigilance की टीम ( IG Vigilance team ) द्वारा 30 अवैध खनन के ट्रैक्टर जप्त ( 30 illegal mining tractors seized ) किए गए. रात्रि 3:00 बजे से 5:00 बजे के बीच कार्रवाई की गई. स्थानीय पुलिस थाने की भूमिका की जांच होगी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-