Rajasthan News : राजस्थान में महंगाई राहत 1 करोड़ पार होने पर ट्विटर ट्रेंडिंग पर चल रहा है. ट्विटर टॉप ट्रेन्डिंग में #MehngaiRahat1Crore चल रहा है. राजस्थान में अभियान शुरू होने के 24 दिन में ही 1 करोड़ पार पहुंच गया है. राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया- 'सुनें जन-जन के राहत की आवाज़', '1 करोड़ परिवारों को महंगाई से निज़ात मिली' आज महंगाई राहत कैम्प का 25 वां दिन. सीएम के ट्वीट के बाद टॉप ट्रेन्डिंग हो रहा है. सीएम गहलोत के बाद हैशटेग के साथ हज़ारों ट्वीट हुए. पॉलिटिक्स सैगमेन्ट में टॉप ट्रेन्ड हो रहा है. किरण रिजिजू से ज्यादा लोगों की दिलचस्पी महंगाई राहत में दिखाई दे रही है.