Rajasthan News: राजस्थान में नए जिलों के गठन और मुख्यालय खुलने के साथ ही अब सरकार ने इन नवगठित जिलों में कलेक्टर-एसपी के साथ-साथ संभागीय आयुक्त भी तैनात किए हैं. इस दौरान 22 आईएएस (IAS) के तबादले किए गए हैं. वही दो IAS को विशेषाधिकारी लगाया गया है. गहलोत सरकार ने सोमवार मध्य रात्रि को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 आईएएस और 24 आईपीएस के तबादले किए हैं. जिसमें नए संभागों और जिलों में संभागीय आयुक्त, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक नियुक्त कर दिए हैं.