Rajasthan News: मेवाड़ की सबसे बड़ी श्रीनाथजी की होली. 35 से 40 फ़ीट तक ऊंचाई होती है. होली के प्रज्वलन के बाद लगभग पचास से साठ फ़ीट ऊंची लपटें उठती हैं. लगभग 1 हजार से अधिक कांटों की गठरियों से किया इसका निर्माण गया. पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा में श्रीनाथजी की होली नगर में ही नहीं वरन मेवाड़ क्षेत्र की सबसे बड़ी होली होती है. देखिए वीडियो-