Rajasthan News : पहलवानों के विवाद पर बयान दे बुरे फँसे बाबा बाबा रामदेव के ख़िलाफ़ राजपूत करनी सेना ने खोला मोर्चा. सोशल मीडिया पर बाबा को धमकी दी. सेना के राष्ट्रीय नेता विश्वबंधु सिंह राठौड़ ने विरोध किया. ख़ुद को न्यायलय मान टिप्पणी ना करे बाबा सेना फिर से सलवार सूट में भगाने की रखती है ताक़त. करनी सेना के विरोध के बाद बाबा ने जारी किया बयान राजपूत समाज के अपमान करना मेरे स्वप्न में भी नहीं मैं राजपूत समाज के शौर्य और वीरता को प्रणाम करता हूँ दोनों पक्षों ने सामूहिक रूप से जारी किया बयान. देखिए वीडियो-