Rajasthan News: कोरोना ( Corona ) के बढ़ते मामलों को लेकर औचक निरीक्षण ( Surprise inspection ) किया गया. सभी संभाग स्तरीय संयुक्त निदेशक ( Division Level Joint Director ), उप निदेशक ( deputy director ) स्तरीय अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं. अस्पतालों ( hospitals ) में कर्मचारियों की उपस्थिति ( staff attendance ), दवाइयों की स्थिति, बेड की उपलब्धता, साफ-सफाई का निरीक्षण कर रहे हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-