Rajasthan Politics: विधानसभा के बाद अब लोकसभा में भी बगावत की तैयारी है. निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी ने भाजपा आला कमान को चुनौती दी है. पार्टी में घर वापसी टली तो फिर से बगावत पर विधायक कोठारी उतर गए. सुभाष बहेड़िया को टिकट मिला तो फिर उम्मीदवार उतारेंगे. भाजपा से लगातार 3 बार सुभाष बहेड़िया सांसद बने हैं. विधानसभा चुनाव में भी त्रिकोणीय मुकाबले के चलते भाजपा हारी थी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-