Rajasthan Politics: जयपुर प्रदेश कांग्रेस की सियासत से बड़ी खबर सामने आई है. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों ने की सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की है. इस दौरान विधायक लाखन मीणा, संदीप यादव, दीपचंद खेरिया, वाजिब अली और जोगेंद्र सिंह आवाना ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. दिन में मुलाकात के बाद शाम 6 बजे पांचों फिर सीएम गहलोत मिले. गहलोत से करीब आधे घंटे तक पांचों विधायकों की सीएम के साथ मुलाकात चली. इस दौरान राजेन्द्र गुढ़ा से जुड़े लाल डायरी प्रकरण और चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई.