सवाई माधोपुर में अंधड़ व तूफान के बाद तबाही का मंजर, देखिए वीडियो
Sawai Madhopur : बौंली में रात को आए तूफान के बाद तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. बौंली, मित्रपुरा, बरनाला व बामनवास तहसील में तूफानी हवाओं के चलते भारी नुकसान हुआ है. इस दौरान पूरे परिक्षेत्र में 2 दर्जन से अधिक विद्युत पोल धराशाई हो गए. सैकड़ों की तादाद में टीन और छप्परपोश उड़ गए.