राजस्थान को तप्ती गर्मी से राहत नहीं मिल रही है ..भीषण गर्मी ने सबका हाल बेहाल कर दिया है , दिन में झुलसा देने वाली गर्मी का कहर लगातार बरस रहा है तो इसी बीच राजस्थान में मानसून का मंगल प्रवेश हो चुका है , प्री मानसून के बावजूद भी गर्मी और उमस से कोई राहत नहीं मिली .इस भीषण गर्मी के बीच राजस्थान के लिए राहत की खबर सामने आ रही .... झमाझम बारिश से प्रदेश में खुशियों की लहर आ गई है .राजस्थान में कोटा और भरतपुर के रास्ते मानसून ने प्रवेश किया है , जोरदार बारिश से पूरा राजस्थान के कई जिलें खुशियों से झूम उठे हैं .आपको बता करीब आठ दिनों की देरी से राजस्थान में मानसून का प्रवेश हुआ है , मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले का अनुमान लगाया था , लेकिन मौसम में बदलाव के चलते प्रदेश में मानसून का आगमन कुछ देर से हुआ ... पहले ही दिन करीब प्रदेश के 25 फीसदी हिस्सों को मानसून ने कवर किया है ,, तो वहीं कोटा और भरतपुर संभाग में पूरी तरह से छाया मानसून,इधर जयपुर और अलवर सहित आसपास के हिस्सों में भी मानसून के काले बादल छायें हुए हैं तो वहीं मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिनों में मानसून के पश्चिमी राजस्थान पहुंचने की संभावना है , मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है