Rajasthan News: 100 साल पुरानी परंपरा धाड़. हाथों में लट्ठ-तलवार लिए अकाल त्रासदी बताने निकली महिलाएं. राजस्थान के जनजाति अंचल कहे जाने वाले बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी पंचायत समिति के टामटिया गांव में अच्छी बारिश की कामना को लेकर महिलाओं ने पुरुषों की वेशभूषा धोती कुर्ता, सिर पर पगड़ी पहनकर और हाथों में लट्ठ व तलवारें लेकर धाड़ निकाली. सुबह सशस्त्र महिलाएं पुरुषों के वेशभूषा पहनकर एकत्रित हुई. महिलाओं ने टामटिया के माला देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. पुरुषों के वेशभूषा में गांवों में धाड़ निकलने की यह परंपरा 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है. देखिए वीडियो-