Rajsamand News: राजसमंद ACB की टीम ( Rajsamand ACB team ) ने बड़ी कार्रवाई की है. राजसमंद ACB ने रेलमगरा में दबिश ( Raid in Railmagra ) दी. और AEN ऑफिस में कार्यरत अशोक शर्मा ( Ashok Sharma working in AEN office ) इलेक्ट्रीशियन द्वितीय को ट्रेप किया. अशोक शर्मा इलेक्ट्रीशियन ( Ashok Sharma Electrician ) द्वितीय को 2 हजार रुपए के साथ ट्रेप किया. राजसमंद ACB अधिकारी मंसाराम ( ACB officer Mansaram ) के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-