Rajsamand News, Bheem Talab: पिछले 4 सालों के बाद अच्छी वर्षा के चलते यहां का तालाब छलक गया. तालाब छलकने से ग्राम वासियों की खुशी दोगुनी हो गई. श्रावण मास में पुरूषोत्तम पद्मिनी हिन्दू जागरण मंच, सेवा भारती और विश्व हिन्दू परिषद संग अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा भीम तालाब का पुष्प, धुप, द्वीप, पंचगव्य के साथ हवन किया गया और चुनरी ओढ़ाकर पृथ्वी, जल, तेज, वायू ,आकाश, पंच तत्व, गंगा, यमुना, नर्मदा, इंद्रदेव का आह्वान कर पुजा पाठ आरती आराधना की गई. बता दें कि लंबे समय बाद भीम तालाब का इस प्रकार छलकने से सभी ने स्वागत अभिनंदन किया गया. देखिए वीडियो-