Rashifal Today, May 2 2023 : मेष राशि के जातकों का पार्टनरशिप बिजनेस में नुकसान हो सकता है. वृषभ राशि को बिजनेस में आज फायदा हो सकता है. मिथुन राशि के जातकों को किसी पुराने कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. कर्क राशि के जातकों को रूका धन आज मिल सकता है. सिंह राशि के जातकों का पार्टनरशिप में बिजनेस है तो पार्टनर की सलाह काम आएगी. कन्या राशि के जातक मन और विचार दोनों आनंद में होंगे. पारिवारिक तनाव का आज अंत होगा. तुला राशि बिजनेस की परेशानी दूर होगी. वृश्चिक राशि अविवाहितों का विवाह हो सकता है. धनु राशि के जातक नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन मिल सकता है. मकर राशि आज रिश्ते में किसी को उधार ना दें. कुंभ राशि कोई नई गाड़ी खरीदने का मन हो सकता है. मीन राशि के जातकों को अटका धन मिल सकता है. देखिए आज का राशिफल.