New Parliament : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद एक ट्वीट किया गया. आरजेडी ने इस ट्वीट में नए संसद भवन के साथ एक ताबूत की फोटो शेयर की. उसके साथ लिखा, "ये क्या है?" इस मामले पर औवेसी ने कहा कि उनका(RJD) कोई स्टैंड ही नहीं है. ताबूत क्यों कह रहे हैं वे, कोई और मिसाल भी दे सकते थे. इसमें भी कोई एंगल लाते हैं. कभी सेक्युलर बोलते हैं कभी भाजपा से निकले हुए नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री बना लेते हैं. बता दें कि मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने नए संसद भवन को लेकर आरजेडी द्वारा किए गए Tweet पर आपत्ति जताई. देखिए वीडियो-