देखिए खाटू श्याम में बने श्याम कुंड की क्या है मान्यता, जो भी खाटू शयाम जाता है वो खाटू श्याम के दर्शन तो करता है साथ ही वो श्याम कुंड में दुब्बकी भी लगाता है ,क्युकी ऐसा माना जाता है की जितना खाटू श्याम का दर्शन करना जरूरी होता है उतना ही जरूरी होता है श्याम कुंड में डुबकी लगाना