Sikar News: खाटूश्यामजी में पार्किंग ठेकेदारों की रंगदारी के खिलाफ मुहिम चलाई गई थी. जी राजस्थान की खबर का बड़ा असर हुआ. खबर के बाद कुंभकर्णी नींद से प्रशासन जागा. अब श्याम भक्तों से अवैध वसूली और अभद्रता नहीं होगी. खाटूश्यामजी नगर पालिका ईओ और थानाधिकारी को आदेश जारी किए. दातारामगढ़ एस डी एम गोविंद भीचर ने आदेश जारी किए. पार्किंग ठेकेदार की अवैध वसूली पर लगाम लगाने के निर्देश दिए. निर्धारित शुल्क वसूलने ठेकेदार के कार्मिक निर्धारित ड्रेस में रहने, पार्किंग स्थल पर निर्धारित रेट का बड़ा बोर्ड लगाने, नो पार्किंग जोन में स्वीकृत क्रेन से गाड़ी उठाने, पुलिस और पालिका कार्मिक की मौजूदगी में ही गाड़ी उठाने के निर्देश. देखिए वीडियो-