कैटरिंग ( Caterring ) ले जाने वाली गाड़ी हुई बेकाबू. बिना ड्राइवर ( Driver) के ही घूमती दिखी गाड़ी. शख्स दूसरी गाड़ी से ठोक देता है. वीडियो को लाखों व्यूज मिल चूके हैं. प्लेन के देर होने के कई कारण हो सकते हैं. कभी कोई पैसेंजर पीछे रह जाता है. तो कई बार सवारी को कुछ परेशानी हो जाती है. पर इस बार ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लगेगा कि कई बार तकनीकी दिक्कतें कितनी खतरनाक हो सकती है.