Video ThumbnailVideo Thumbnail

टोडाभीम की नाबालिग मूक बधिर किशोर की मौत,डोटासरा और जूली ने सरकार पर उठाए सवाल

Zeenews Web Team | May 22, 2024, 09:10

Rajasthan News: टोडाभीम की नाबालिग मूक बधिर किशोरी की मौत. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने सरकार पर उठाए सवाल. डोटासरा ने ट्वीट करते हुए लिखा. बच्ची से दरिंदगी और हत्या की वीभत्स घटना. सभ्य समाज पर कलंक एवं अत्यंत कष्टदायक है. 10 साल की बच्ची दरिंदगी के बाद बुरी तरह झुलसी हुई मिली। लेकिन भाजपा की असंवेदनशील सरकार सोती रही. डोटासरा ने सवाल उठाते हुए लिखा- शर्म की बात है, कि प्राथमिकी दर्ज होने के10 दिन बाद भी। पुलिस ने कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की क्या यही नारी सुरक्षा है?

More Videos

ट्रेंडिंग वीडियो