RJD की MLC उम्मीदवार मुन्नी रजक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मुन्नी रजक बाथरूम में कपड़े पछाड़ कर बोलीं- 'उच्च सदन में ऐसे ही भाजपा को पटक-पटककर धो दूंगी'. वीडियो को शेयर करते हुए महिला प्रकोष्ठ राजद ने लिखा, बेरोज़गारी,महंगाई और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वाली भाजपा को धो देंगे राजद के सिपाही.