केंद्र सरकार ने राजस्थान में ERCP का काम रोकने के आदेश दिए है..... जल शक्ति मंत्रालय के सचिव पंकज कुमार ने राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा को पत्र लिखकर काम रोकने के आदेश दिए.... इस पत्र के बाद एक बार फिर से राज्य और केंद्र सरकार आमने सामने हो गए है.... Phed मंत्री महेश जोशी ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पर आरोप लगाया है कि उनके इशारे पर इस पत्र को लिखा गया है.... इस पत्र ने शेखावत के मंसूबों को पूरे तरीके से प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब कर दिया है.... शेखावत राजस्थान के लोगों का हित नहीं चाहते और प्रदेश के विकास कार्यों में रोड़ा डालने में भी वे कोई संकोच नहीं करते..... प्रदेश के जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने दावा किया है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ERCP को पूरी करने में प्रदेश की गहलोत सरकार चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर इस परियोजना को पूरा करेगी, चाहे केन्द्र इसमें सहयोग करे या नहीं करे.... डॉ. जोशी ने कहा है कि ऐसे मुख्यमंत्री के खिलाफ शेखावत जिस तरीके से बयान दे रहें है....यह राजस्थान की प्रबुद्ध जनता का अपमान है, जो श्री शेखावत की नकारात्मक और अहंकारी सोच को दर्शाता है. राज्य की जनता की पेयजल समस्या को सुलझाने के लिए ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलवायें या अपनी घोषणा के अनुसार राजनीति से सन्यास ले लें ।