Republic Day 2021: ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, 23 जनवरी को बंद रहेंगे ये मेट्रो स्टेशन; इन रास्तों पर भी जाने से बचें
Republic Day 2021: ज्वाइंट सीपी (ट्रैफिक) मनीष अग्रवाल ने बताया कि 23 जनवरी को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए सुबह 5 बजे से दोपहर 12 तक केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन को बोर्डिंग और डिबोर्डिंग के लिए बंद कर दिया जाएगा.
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर होने वाली परेड और 23 जनवरी की फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. हालांकि इस साल कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण परेड का रूट छोटा किया गया है, लेकिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस दौनान कई मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे और कई रूट पर ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा.
नेशनल स्टेडियम पर खत्म हो जाएगी परेड
संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) मनीष अग्रवाल ने बताया, 'कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए परेड (Republic Day Parade) का रूट छोटा किया गया है. 26 तारीख की परेड नेशनल स्टेडियम (National Stadium) पर खत्म होंगी और झांकियां लाल किले तक जाएंगीं.' इसके साथ ही किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड को बिना किसी व्यवधान के करवाना हमारी ड्यूटी है और उसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं.'
ये भी पढ़ें- Republic Day Trip: गणतंत्र दिवस पर करें इन जगहों की सैर, बढ़ जाएगा देशभक्ति का जज्बा
कम कर दी गई हैं दर्शकों की संख्या
मनीष अग्रवाल ने बताया, 'महामारी के कारण इस साल गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में आमंत्रित लोगों की संख्या भी काफी कम कर दी गई हैं और बैठने के लिए कुर्सियां दूर-दूर रखी गई हैं. इसके अलावा आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना जरूरी होगा और बिना टेम्परेचर चेक के एंट्री नहीं दी जाएगी.' उन्होंने बताया, 'सबसे खास बात है कि इस बार एंट्री सिर्फ इनविटेशन या टिकट के जरिए है, जिसका आमंत्रण सिर्फ रक्षा मंत्रालय दे रही है.
ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद
ज्वाइंट सीपी (ट्रैफिक) मनीष अग्रवाल ने आगे बताया, '23 जनवरी को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए सुबह 5 बजे से दोपहर 12 तक केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन को बोर्डिंग और डिबोर्डिंग के लिए बंद कर दिया जाएगा.'
लाइव टीवी
इन रूट्स पर जाने से बचें
मनीष अग्रवाल ने बताया, '23 जनवरी को विजय चौक, रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह रोड पर ट्रैफिक को अनुमति नहीं होगी. मेरी लोगों से अपील है कि 23 जनवरी की सुबह जब भी घर से निकलें तो ट्रैफिक एडवाइजरी को मद्देनजर रखें. इसके अलावा 26 जनवरी को सुबह 4 बजे से नेताजी सुभाष मार्ग को भी बंद कर दिया जाएगा.'
उन्होंने बताया, 'फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर 22 जनवरी की रात 11 बजे से विजय चौक, रफी मार्ग, मान सिंह रोड पर आम लोगों के आने की अनुमति नहीं होगी. 23 जनवरी सुबह इन रास्तों पर आने से बचें. केवल पार्किंग लेवल और परमिशन वाले वाहन ही इन रास्तों पर चल पाएंगे. पुरानी दिल्ली रेल स्टेशन जाने के लिए एसपी मुखर्जी मार्ग और नई दिल्ली स्टेशन जाने के लिए एलएनजेपी मार्ग ले सकते हैं.'
ये भी पढ़ें- Republic Day पर सम्मानित होंगे गलवान में शहीद हुए जवान, मिलेगा वीरता पदक का सम्मान
इस बार छोटा होगा परेड का रूट
कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) को छोटा किया गया है. पहले परेड 8.2 किलोमीटर की परेड होती थी, लेकिन इस बार परेड 3.3 किलोमीटर की ही होगी. पहले हर दस्ते में 144 जवान होते थे, जबकि इस बार हर दस्ते में 96 जवान होंगे और दो गज की दूरी का भी ख्याल रखा जाएगा. पहले समारोह में एक लाख पंद्रह हजार लोग शामिल होते थे, लेकिन इस बार 25 हजार लोगों को ही इजाजत होगी.
VIDEO