अरबाज खान की सट्टे की आदत से परेशान हो गए थे सलमान, लगाने वाले थे थप्पड़: सूत्र
अरबाज खान ने शनिवार को पुलिस पूछताछ में आईपीएल में सट्टेबाजी की बात कबूल कर ली है.
नई दिल्ली: अरबाज खान ने शनिवार को पुलिस पूछताछ में आईपीएल में सट्टेबाजी की बात कबूल कर ली है. सूत्रों की मानें तो अरबाज ने पूछताछ में इस बात का भी जिक्र किया कि इस सट्टे की आदत के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उन पर कई उधार थे. वे सट्टा जीतकर अपने सभी पुराने उधार भी चुकता कर देना चाहते थे. लेकिन ऐसा करने में उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी. इस बीच ये भी सामने आया है कि अरबाज और मलाइका के रिश्ता टूटने के पीछे भी इस आदत का बड़ा हाथ था. वहीं सलमान खान भी अपने भाई की इस आदते से काफी परेशान थे और एक बार तो सलमान को इतना गुस्सा आया की परिवार वालों को बीच-बचाव करने के लिए बीच में आना पड़ा.
सलमान लगाने वाले थे थप्पड़
सूत्रों की मानें तो छोटे भाई अरबाज खान की सट्टेबाजी की आदत से सलमान खान परेशान हो गए थे. उन्होंने काफी बार अरबाज को समझाने की कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके. सट्टे के कारण अरबाज पर काफी उधार हो गया था. रकम नहीं चुका पाने पर सटोरिये फोन करते थे और जब अरबाज रिप्लाई नहीं देते थे तो वे मलाइका के फोन पर कॉल करते थे. इससे मलाइका परेशान हो गई थी और दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे थे.
अरबाज खान ने कबूली सट्टेबाजी की बात, बोले- इससे काफी नुकसान हुआ : सूत्र
इसी तरह की घटना जब फिर से हुई और सलमान खान को इस बारे में पता चला तो वे अपने गुस्से पर काबू नहीं कर सके और वे उन्हें थप्पड़ लगाने के लिए उठ खड़े हुए. हालांकि, परिवार ने बीचबचाव किया और सलमान को ऐसा करने से रोका.
और टूट गया मलाइका से रिश्ता
सूत्रों की मानें तो अरबाज की सट्टे की आदत को छुड़ाने की मलाइका ने काफी कोशिश की, लेकिन जब इसका कोई असर नहीं हुआ तो उन्होंने पति से अलग होने का फैसला ले लिया.
बुकी सोनू जालान अपने ही ग्राहकों का करता था स्टिंग, बॉलीवुड से निकला कनेक्शन
बता दें कि आईपीएल में कथित तौर पर सट्टेबाजी के सिलसिले में ठाणे पुलिस बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान से आज पूछताछ की. क्राइम ब्रांच के 3 अधिकारियों ने अरबाज से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच ने सोनू और अरबाज का आमना सामना कराया. जानकारी के मुताबिक दोनों को एक साथ 7 मिनट तक रखा गया और पूछताछ की गई, जिसमें अरबाज ने आईपीएल में सट्टेबाजी की बात कबूल ली.