संभल में फिलहाल कैसे हैं हालात, एक क्लिक में पढ़िए सुबह से अबतक क्या हुआ?
UP News: संभल के उत्पातियों ने केवल पुलिस की गाड़ियों में आगजनी की. सबूत मिटाने के लिए उपद्रवियों ने कैमरा तोड़ दिया. सीसीटीवी उखाड़ दिया. अब बड़ा सवाल ये है कि यूपी के संभल जिले में घट रही इस हिंसा के एपिसोड का स्पॉन्सर कौन है?
Sambhal News: यूपी के संभल में आज सुबह सुबह भारी बवाल हो गया. जामा मस्जिद का सर्वे करने टीम गई थी उस दौरान पथराव किया गया और भारी हंगामा हुआ. हालात काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. संभल में हिंसा सुनियोजित साजिश के तहत की गई. ZEE NEWS की पड़ताल में ये बड़ा खुलासा हुआ है. संभल में उपद्रवियों ने साजिश के तहत पुलिस पर पथराव किया. संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हंगामा मच गया. सुबह सर्वे टीम के खिलाफ इकट्ठा हुए बड़ी संख्या में लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. हालात ऐसे हो गए पुलिस फोर्स को मजबूरन आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ लाठीचार्ज भी करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने कार में आग लगा दी.
दो की मौत? बलवाइयों पर NSA लगेगा
संभल में हिंसा करने वाले उपद्रवियों पर NSA लगेगा. संभल के SP के के बिश्नोई ने कहा है कि पथराव और आगजनी करने वाले हुड़दंगियों ने पुलिस पर गोलियां भी चलाई है. पुलिस ने 12 से ज्यादा उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. एसपी ने युवाओं से कहा कि नेताओं के चक्कर में क्यों अपना करियर खराब कर रहे हो. इस बीच हिंसा में दो लोगों की मौत की खबर आई. ज़ी न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है.
भीड़ की साजिश
कोर्ट के आदेश के बाद जब आज दूसरी बार सर्वे करने के लिए टीम फिर से पहुंची तो भीड़ भड़क गई और भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. सुबह करीब एक घंटे तक हालात सामान्य थे तभी अचानक भीड़ आ गई. भीड़ ने फौरन पथराव शुरू कर दिया. फिलहाल जिले के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं. संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए आज एडवोकेट कमिश्नर की टीम दोबारा पहुंची थी. इस मामले में ASI, उत्तर प्रदेश सरकार, जामा मस्जिद कमेटी और संभल के जिलाधिकारी को पक्षकार बनाया गया है. जा्मा मस्जिद के सर्वे का काम पूरा हो गया है.