नई दिल्ली: सऊदी अरब ने भारत के लिए आवंटित हज कोटे में बुधवार को करीब 25 हजार की बढ़ोतरी की जिससे यह अब दो लाख हो गया है. विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के बीच बातचीत के बाद हज कोटे में बढ़ोतरी का निर्णय हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सऊदी सरकार के इस फैसले के बाद अब इस साल भारत से दो लाख लोग हज पर जा सकेंगे. पिछले साल 1,75,025 लोग हज पर गए थे.


हज कोटे में बढ़ोतरी को ‘बड़ी उपलब्धि’ करार देते हुए अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘सऊदी अरब के बादशाह और युवराज के साथ प्रधानमंत्री के अच्छे रिश्ते का नतीजा है कि चार वर्षों में लगातार हज कोटे में बढ़ोतरी हुई है और अब यह दो लाख हो गया है. यह अपने आप में रिकॉर्ड है. ’


उन्होंने कहा,‘भारत से हज यात्रियों का कोटा रिकॉर्ड 2 लाख होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सऊदी अरब के बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज और युवराज मोहम्मद बिन सलमान तथा भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का धन्यवाद करना चाहता हूं. ’


नकवी ने कहा, ‘आजादी के बाद पहली बार रिकॉर्ड 2 लाख भारतीय मुसलमान बिना सब्सिडी के हज यात्रा 2019 पर जायेंगे जिनमें बिना "मेहरम" (पुरुष रिश्तेदार) के हज पर जाने वाली 2340 मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हैं.’


गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद हज कोटे में लगातार तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है. 2017 में भारतीय हज कोटा 1.35 लाख से बढ़कर 1.70 लाख और 2018 में बढ़कर 1.75 लाख हो गया था.