कांग्रेस की हार पर शशि थरूर का शायराना अंदाज, बोले- सफर अच्छा रहा
शशि थरूर ने कहा, ``गुजरात में पार्टी जहां मजबूत थी वहां 70 सीटों पर बढ़त बनाई है जबकि भाजपा अपने गढ़ में कमजोर हुई है.``
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम के बारे में कहा कि इस चुनाव का सफर अच्छा रहा, भले ही मंजिल तक ना पहुंचे हों. थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए इस परिणाम को पहला झटका मानने से इंकार करते हुए कहा, “पहले ही टेस्ट मैच में शतक की उम्मीद करना बेमानी है, यह पहला चुनाव था, हमने अच्छा प्रदर्शन किया.” उन्होंने कहा कि गुजरात में पार्टी जहां मजबूत थी वहां 70 सीटों पर बढ़त बनाई है जबकि भाजपा अपने गढ़ में कमजोर हुई है.
चुनाव परिणाम को जनता द्वारा राहुल के दावों को खारिज करने और मोदी के विकास को स्वीकार करने के सवाल पर थरूर ने कहा कि चुनाव परिणाम को राहुल बनाम मोदी के नज़रिए से ना देखा जाए, क्योंकि देश में संसदीय तंत्र है राष्ट्रपति प्रणाली नहीं, इसलिए कोई भी चुनाव व्यक्ति केंद्रित नहीं हो सकता है.
बीजेपी भले ही जीते, लेकिन बाजी कांग्रेस के ही नाम रहेगी : अशोक गहलोत
वहीं, राज्य में भाजपा के फिर से सत्ता में आने की प्रबल संभावना के बीच कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव प्रचार को लोगों की जो प्रतिक्रियाएं मिली थी उसे देखते हुए वह इस परिणाम को पार्टी की जीत मानते हैं. गुजरात में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में अच्छा चुनाव प्रचार किया.
गहलोत ने कहा, ' कांग्रेस ने जिस तरह चुनाव प्रचार किया और राहुल गांधी ने जिस तरह बस यात्राएं की, वह बहुत अच्छा चुनाव प्रचार था. चुनाव के परिणाम जो भी हों मगर देश इस चुनाव परिणाम को कांग्रेस की 'जीत' के रूप में देखेगा.'
उन्होंने कहा, 'चुनाव प्रचार और घोषणापत्र के जरिए हम गुजरात के लोगों की भावनाएं प्रतिबिंबित करने में सफल रहे हैं और हम मानते हैं कि हम इस चुनाव में भी सफल रहे हैं.'
एक सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा, ' भाजपा ने ' माटी के लाल' और ‘वह (मोदी) गुजरात के प्रधानमंत्री हैं’ जैसी टिप्पणी के जरिए चुनाव अभियान को किसी और दिशा में मोड़ने की कोशिश की. हमने गुजरात के लोगों को बहुत अच्छा संदेश दिया है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ऐसी संस्कृति नहीं रही है कि वह इस तरह की टिप्पणी करे.
गहलोत ने कहा, 'जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने मनमोहन सिंह जी, सोनिया जी और राहुल जी पर हमले किए उनको लेकर राहुलजी ने कहा था कि कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी नहीं करेंगे.'
शहरी क्षेत्रों में कांग्रेस कमजोर पड़ी : कमलनाथ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने गुजरात चुनाव में पार्टी का अभी तक का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं होने पर निराशा व्यक्त करते हुए शहरी क्षेत्रों में संगठन की कमजोरी को इसकी वजह बताया है.
कमलनाथ ने संसद भवन परिसर में कहा कि चुनाव परिणाम में अगर अभी तक कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं दिख रहा है तो झटका भाजपा को भी लगा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के गढ़ में भाजपा की सीटें कम हुई हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जीत का दावा किया था जबकि भाजपा ने 150 सीटें जीतने का दावा किया था. भाजपा को 101 सीटों पर बढ़त है और हमारा ग्राफ बढ़ा है.
कमलनाथ ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी पार्टी शहरी क्षेत्रों में कमजोर साबित हुई इसलिए आने वाले समय में इन इलाकों में हमें 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काम करने की ज़रूरत है.
राहुल गांधी के लिए बतौर अध्यक्ष पहला चुनाव परिणाम निराशाजनक रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में भले ही ना दिख रहा हो लेकिन भाजपा के सबसे मजबूत राज्य गुजरात में पार्टी की बढ़त यह बताती है कि हमारा प्रदर्शन अच्छा है.
वहीं, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी का कहना है, ‘‘कांग्रेस ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. हमारी मजबूती बढ़ी है. यह नैतिक रूप से राहुल गांधी की बड़ी उपलब्धि है.’’