MP: `मरीजों को बोलो कि घर जाओ, मरोगे तो गारंटी नहीं है`, मंत्री ने डॉक्टरों को दिया अजीबोगरीब सुझाव
देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर () में जब पीडब्ल्यूडी और जिला कोरोना प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargav) पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताईं. जिसके बाद उन्होंने अजीबोगरीब सुझाव दिए.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madhya Paradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बेकाबू कहर के बीच सियासत भी चरम पर है. एक तरफ जहां कोरोना से होने वाली मौतों की तादाद में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. वहीं नेता विवादित बयान देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. कोरोना की वजह से अस्पतालों में बने हालत को लेकर अब सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) सरकार के एक और मंत्री का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सरकारी अस्पताल डॉक्टरों को अजीबो-गरीब सलाह दे रहे हैं.
देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिला अस्पताल में जब पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे तो उनको डॉक्टरों ने कोरोना मरीजों से संबंधित समस्याएं बताईं. इसके बाद उन्होंने अजीबोगरीब सुझाव दिए. गौरतलब है कि एमपी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव खुद पिछले साल अगस्त में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन उनका ये बयान सभी को हैरान कर रहा है.
मंत्री का अजीबोगरीब सुझाव
सरकारी जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी कई मरीज घर नहीं जाना चाहते हैं. डॉक्टरों ने कहा कि मरीज ज्यादा होने की वजह से ऑक्सीजन सप्लाई प्रभावित हो रही है. इसके बाद मंत्री गोपाल भार्गव ने तरकीबें सुझाईं. उन्होंने अधिकारियों से कहा, 'मरीजों को बोलो कि घर जाओ वरना मरोगे तो हमारी गारंटी नहीं है. भार्गव का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वे डॉक्टरों से बात कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने अधिकारियों से ये बातें की हैं.
ये भी पढे़ं- Corona: Oxygen Cylinder की जरूरत है? घर बैठे ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर
डॉक्टरों ने बयां किया था हाल
दरअसल इस अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने कहा कि यहां पर जिले भर को कोरोना मरीज यहां आ रहे हैं. किसी को मना नही कर सकते क्योंकि सरकारी अस्पताल है. जो मरीज अच्छे हो गए हैं, वे घर नहीं जाना चाह रहे हैं, जिनका ऑक्सीजन लेवल 96-98 आ गया वे भी नहीं जा रहे हैं. डॉक्टरों की ऐसी परेशानी पर जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान ये नुस्खे सुझाए थे.
ये भी पढ़ें- रोक लो कोरोना से उखड़ रहीं सांसें, 'एक पेड़' लगाकर बचा लो 'सात ज़िंदगियां'
पशुधन मंत्री का बयान भी देखिए
इससे पहले भी कोरोना को लेकर शिवराज सरकार के एक और मंत्री का बयान सामने आया था. करीब दो दिन पहले प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा है कि लोगों की उम्र हो जाने पर मरना ही पड़ता है और उसे कोई नहीं रोक सकता है. पटेल से प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों को लेकर सवाल पूछा गया था जिसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि डॉक्टर की व्यवस्था की गई है. लोगों को इलाज के लिए डॉक्टरों के पास जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जहां तक मौतों का संबंध है, लोगों को अपनी उम्र पूरी होने पर मरना ही पड़ता है और इसे कोई नहीं रोक सकता है.
LIVE TV