नई दिल्ली. बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव से जुड़ा एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां गोपालगंज जिले के एक गांव में पिता को हराकर बेटा मुखिया बन गया. इस गांव के चुनाव पर सबकी निगाहें थीं. मुखिया पद के लिए पिता और पुत्र के बीच गजब की टक्कर थी. लेकिन अंत में बेटे की जीत हुई. इस गांव में अब तक पिता मुखिया था.


पिता को हराकर बेटा बना मुखिया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, ये मामला बरौली प्रखंड के माधोपुर पंचायत का है. बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव के दसवें चरण में संपन्न हुए चुनाव की मतों की गणना शुक्रवार को हुई. माधोपुर पंचायत में पिता और उनका छोटा पुत्र मुखिया पद के लिए आमने-सामने चुनाव मैदान में थे. माधोपुर पंचायत में निवर्तमान मुखिया विजय प्रसाद को उनके छोटे बेटे संतोष कुमार गुप्ता ने शिकस्त दी. संतोष प्रसाद को 1981 वोट मिले और उनके पिता विजय प्रसाद 900 वोट पाकर तीसरे स्थान पर चले गए.


ये भी पढ़ें: Omicron की दहशत के बीच विदेश से लौटे इतने लोग लापता, प्रशासन के उड़ गए होश


VIDEO-


पंचायत में विकास काम करने की नीयत से लड़ा चुनाव


नवनिर्वाचित मुखिया संतोष कुमार बताते हैं कि उनके पिता की ओर से पंचायत में जो भी विकास काम किया जा रहा था, उसमें उनका भी सहयोग था. वो अपने पिता के हर काम में सहयोग बंटा रहे थे. लेकिन कुछ साल से उसके पिता विजय प्रसाद अपने बड़े बेटे से प्रभावित होकर पंचायत में विकास कार्य नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद संतोष ने खुद पंचायत में विकास करने के लिए चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया.


ये भी पढ़ें: Knowledge: ट्रेन के बीच में ही क्यों लगाए जाते हैं AC कोच? बेहद रोचक है इसकी वजह


नए मुखिया के समर्थकों में खुशी की लहर


इधर, चुनाव परिणाम आने के बाद संतोष कुमार के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इस पंचायत में मुखिया पद के लिए इस चुनाव में सभी की निगाहें इस पिता-पुत्र के मुकाबले पर थीं. नवनिर्वाचित मुखिया ने कहा कि वे पंचायत की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे.


(इनपुट-IANS)


LIVE TV