Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना के नए वैरिएंट Omicron की दहशत बढ़ती जा रही है. भारत में इसके 33 संक्रमित सामने आ चुके हैं. दुनिया पर मंडरा रहे इस खतरे से एक बार फिर देश में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) आने की चर्चा शुरू हो गई है. केंद्र सरकार से लेकर सभी राज्य सरकारें इस नई मुसीबत को रोकने की दिशा में काम कर रही हैं. इसी सिलसिले में आइडीएसपी (IDSP) की निगरानी भी की जा रही है जो कि हाई रिस्क (High Risk) कंट्री यानी Omicron से ग्रसित देशों से आए हैं.
शुक्रवार को आइडीएसपी को मिली सूचना के अनुसार 46 लोग विदेश से लौटे हैं. जिले के आइडीएसपी प्रभारी डा. अनुराग गौतम ने बताया कि जो 46 लोग ट्रेस किए गए हैं उनमें 29 लोग ट्रेस कर लिए गए हैं. वहीं 11 लोग ऐसे हैं जो हाई रिस्क वाले देशों से लौटने के बाद लापता है यानी प्रशासन को इनके बारे में कोई खबर नहीं मिल रही है. आपको बताते चलें कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान भी जो लोग विदेश से लौटे थे उन्होंने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी नहीं निभाई थी जिसके चलते ऐसे कई लोग कोरोना कैरियर बन गए थे.
ये भी पढ़ें - ओमिक्रॉन: यहां विदेश से लौटे 100 से ज्यादा यात्री लापता, फोन ऑफ और घर में लटका ताला
VIDEO-
प्रशासन में हड़कंप
दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, प्रशासनिक अधिकारियों की कवायद के बाद स्थानीय लोगों और लापता नागरिकों के पड़ोसियों के बीच तरह-तरह की कानाफूसी भी चल रही है. जांच टीम के मुताबिक इनमें चार लोग राजेंद्र नगर, तीन वीर सावरकर नगर, एक रामपुर गार्डन, एक रिछा, एक ग्रीन पार्क और एक नवाबगंज का शामिल हैं. जिनसे लगातार संपर्क करने का प्रयास हो रहा है लेकिन, इनके मोबाइल नंबर बंद हैं. वहीं इनमें तीन लोग ऐसे हैं जो कि ट्रेस कर लिए गए हैं, लेकिन ये दूसरे जिले के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें - Omicron से दिल्ली में हड़कंप, मिला दूसरा केस; जिम्बाब्वे से लौटा शख्स संक्रमित
आईडीएसपी प्रभारी के अनुसार जो भी विदेश से लौटे हैं, उन सभी की आरटी-पीसीआर जांच संबंधी दस्तावेज चेक कर लिए गए हैं. वहीं गाइडलाइन के अनुपालन में आठ दिन बाद सभी की कोरोना जांच दोबारा से कराई जाएगी.