देहरादून:  रुड़की स्थित क्वांटम ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने सोशल मीडिया पर कथित राष्ट्र विरोधी पोस्ट को लेकर सात कश्मीरी छात्रों को निलंबित कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आर के खरे ने बताया कि परिसर में करीब 450 छात्र एकत्र हुए और उन्होंने फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर कथित राष्ट्र विरोधी पोस्ट को लेकर आरोपी छात्रों के निष्कासन की मांग की. इसके बाद मंगलवार को कार्रवाई की गई.


उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने धमकी दी कि अगर कश्मीरी छात्रों को निष्कासित नहीं किया जाता है तो वे संस्थान छोड़कर चले जाएंगे. खरे ने कहा, ‘‘प्रदर्शन कर रहे छात्रों को शांत करने और उन्हें परिसर छोड़ने से रोकने के लिए हमें कश्मीरी छात्रों को निलंबित करना पड़ा.’’ 


उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. (इनपुट: भाषा)