बेंगलुरु​: सीआईएसएफ (CISF) ने बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) पर कंबोडिया (Cambodia) के एक नागरिक को जंगली सुउर (wild boar) के तीन दांतों के साथ पकड़ा है. कंबोडिया के इस नागरिक का नाम सोपहीप चान है और ये बेंगलुरु से वाराणसी इंडिगों की फलाईट से जा रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोपहीप चान जब बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक करवा रहा था तभी CISF ने इस यात्री के हैंड बैग में इन तीन दांतों को देखा.


इन दांतों को ले जाने और रखने के किसी तरह के दस्तावेज इस यात्री के पास नहीं थे और इसी के बाद कस्टम अधिकारियों और वन्य जीव अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी गई. 



फिलहाल कंबोडिया के इस नागरिक से कस्टम और वन्य जीव अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं ताकी यह पता लगाया जा सके कि जंगली सुउर के ये दांत कहां से लाए गए थे और इस तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं.