नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ हाथरस के चंदपा थाने में महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. विधायक पर आरोप लगाया गया है कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बावजूद वह हाथरस में पीड़िता के गांव पहुंचे और कई लोगों के साथ संपर्क में आने की वजह से उनके ऊपर भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि पार्टी के दलित चेहरे कुलदीप कुमार के साथ आप पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह भी बीते रविवार को हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने गए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक ने खुद ट्वीट करके दी थी जानकारी
गौरतलब है कि 29 सितंबर को विधायक ने ट्वीट किया कर बताया था कि वो कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित हैं.  और उन्होने अपने संपर्क में आए लोगों को सावधानी बरतने के साथ कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी थी. 



एक देखिए वो ट्वीट जब कुलदीप ने हाथरस से लौटने पर वहां का अपडेट ट्विटर पर शेयर किया था.
 



LIVE TV