बाहुबली अतीक अहमद की 60 करोड़ रुपये की 7 संपत्तियां सीज
प्रयागराज के पूर्व सांसद व बाहुबली अतीक अहमद की 35 करोड़ रुपये की दो संपत्तियों को गुरुवार को कुर्क किया गया, जबकि पांच संपत्तियों की कुर्की बुधवार को की गई थी जिनका बाजार मूल्य 25 करोड़ रुपये है.
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर के पूर्व सांसद व बाहुबली अतीक अहमद (Former MP Atik Ahmed) की 35 करोड़ रुपये की दो संपत्तियों को गुरुवार को कुर्क किया गया, जबकि पांच संपत्तियों की कुर्की बुधवार को की गई थी जिनका बाजार मूल्य 25 करोड़ रुपये है.
प्रयागराज पुलिस(Prayagraz Police) ने बुधवार को अतीक अहमद की नामी और बेनामी संपत्तियों पर कार्रवाई करते हुए पांच चिन्हित संपत्तियों को सीज किया था. पुलिस, नगर निगम, एडीए और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने दोपहर से कार्रवाई शुरू की. शाम हो जाने के कारण अतीक की खुल्दाबाद स्थित दो संपत्तियों को सीज नहीं किया जा सका था.
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित (Senior Superintendent of Police Abhishek Dixit) ने बताया कि, गुरुवार को शहर के चकिया मोहल्ले में अतीक अहमद के एक मकान और करबला स्थित दूसरे मकान को कुर्क किया गया. जिनका बाजार मूल्य लगभग 35 करोड़ रुपये है.
पुलिस के मुताबिक, अब तक भूमाफिया अतीक अहमद की करीब 60 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. जिले में भू-माफियाओं द्वारा अपराधों से अर्जित की गई संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगी.
उल्लेखनीय है कि, प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी(Collector Bhanu Chandra Goswami) ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पांच अगस्त, 2020 के पत्र और कैंट थाना प्रभारी की रिपोर्ट के आधार पर पूर्व सांसद अतीक की सात संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी किया था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रिपोर्ट में अतीक अहमद द्वारा एकत्रित की गई संपत्तियों को कुर्क करने की सिफारिश की थी.
जिलाधिकारी ने गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए इन सात अचल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश पारित किया और इन संपत्तियों के लिए प्रशासकों की नियुक्ति की.
अतीक अहमद वर्तमान समय में गुजरात की जेल में बंद है.
(इनपुट: एजेंसी भाषा)