जयपुर: राजस्थान की दो विधानसभा सीटों मंडावा और खींवसर पर 21 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के बाद आज इनके नतीजे सामने आने वाले हैं. जिसको लेकर दोनों ही सीटों पर गिनती शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबकि उपचुनाव के पहले रुझान सुबह 9 बजे तक सामने आएंगे. जिसके बाद दोपहर 12 बजे तक उपचुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें, दोनों ही सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला है. एक ओर जहां खींवसर सीट पर आरएलपी के नारायण बेनीवाल मैदान में हैं. वहीं दूसरी ओर यहां से कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा मैदान में है. वहीं झुंझुनूं की मंडावा सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी के सुशील सीगड़ा और कांग्रेस की रीटा चौधरी मैदान में है. 


- खींवसर में कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा 1096 मतो से आगे
- हरेंद्र मिर्धा को मिले हैं अब कुल 4477
- वहीं आरएलपी के नारायण बेनीवाल को मिले हैं 3381 मत
- अंकुर शर्मा को अब तक कुल 227 मत मिले हैं
- मंडावा में भी पहले राउंड में कांग्रेस आगे
- कांग्रेस को अब तक कुल 4981 मत मिले
- बीजेपी को 2837 मत मिले
- खींवसर में दूसरे राउंड में भी कांग्रेस 2242 मतों से आगे
- कांग्रेस को मिले हैं कुल 9186 वोट
- आरएलपी को मिले हैं कुल 6944 वोट
- वहीं मंडावा में भी कांग्रेस बीजेपी से आगे
- कांग्रेस को मिले 6944 वोट
- बीजेपी को मिले कुल 2731 वोट
- खींवसर में राउंड 5 में भी कांग्रेस आगे
- कांग्रेस को मिले 21164 मत
- वहीं आएलपी को मिले हैं 19479 मत
- मंडावा उपचुनाव के रांउड 5 में भी कांग्रेस आगे
- कांग्रेस को मिले 4402 मत
- बीजेपी को अब तक मिले हैं 2844 मत
- खींवसर में राउंड 5 में भी कांग्रेस आगे
- कांग्रेस - 21164
- आरएलपी - 19479
- मंडावा में भी राउंड 5 में कांग्रेस की बढ़त
- कांग्रेस- 4402
- बीजेपी-2844
 



- मंडावा राउंड 7 में कांग्रेस की रीटा चौधरी आगे
- रीटा चौधरी 4673 मतों से आगे
- बीजेपी की सुशीला सीगड़ा को अब तक मिले 2998 मत
- खींवसर में राउंड 7 में आरएलपी के नारायण बेनीवाल ने ली बढ़त
- नारायण बेनीवाल कुल 30040 मतों से आगे
- कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा को अब तक मिले 27849 मत
- मंडावा में 8वे राउंड की मतगणना भी हुई पूरी
- 8वे राउंड में भी कांग्रेस की रीटा चौधरी 14563 वोटों से आगे
- मंडावा में 9वे राउंड की मतगणना भी पूरी
- लगातार कांग्रेस ने बनाई हुई है बढ़त
- रीटा चौधरी को अब तक मिले हैं 40261 मत
- बीजेपी की सुशीला सीगड़ा को मिले हैं 24493 मत
- बीजेपी 15768 मतो से है पीछे
- मंडावा में 9वे राउंड के बाद अब 10वे राउंड की गिनती शुरू हो गई है
- खींवसर में 8वें राउंड की गिनती पूरी
- नारायण बेनीवाल 4868 मतों से हरेंद्र मिर्धा से आगे
- आरएलपी के नारायण बेनीवाल को मिले हैं अब तक 35132 मत
- कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा को मिले हैं 30264 मत
- खींवसर में 9वे राउंड की गिनती भी पूरी
- आएलपी के नारायण बेनीवाल लगाता आगे
- आएलपी के नारायण बेनीवाल को अब तक मिले 39738 वोट
- कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा को अब तक मिले 33833
- 5904 मतों से आरएलपी आगे
- मंडावा में 10वे राउंड की गिनती पूरी 
- कांग्रेस की रीटा चौधरी 17841 मतों से आगे
- मंडावा में 11वे राउंड की गिनती हुई शुरू
- मंडावा में 11वे राउंड की गिनती पूरी
- कांग्रेस की रीटा चौधरी 19521 मतों से आगे
- बीजेपी की सुशीला सीगड़ा को अब तक मिले 29488 मत
- खींवसर में 10वे राउंड की गिनती पूरी




 


- आरएलपी के नारायण बेनीवाल लगातार आगे-
- नारायण बेनीवाल कुल 5430 मतों से आगे
- कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा को अब तक मिले हैं कुल 38465 मत
- खींवसर में 11वे राउंड की मतगणना भी हुई पूरी
- आरएलपी के नारायण बेनीवाल 6465 मतों से आगे
- कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा मतों में लगातार पीछे
- मंडावा में 12वे राउंड की मतगणना भी हुई पूरी
- कांग्रेस की रीटा चौधरी लगातार आगे
- बीजेपी की सुशीला सीगड़ा को मिले हैं अब तक कुल 31947 वोट
- कांग्रेस की रीटा चौधरी को अब तक मिले हैं कुल 52542 वोट
- खींवसर में 12वे राउंड की मतगणना हुई पूरी
- आरएलपी के नारायण बेनीवाल लगातार आगे
- कांग्रेस को अब तक मिले हैं कुल 45915 मत
- नारायण बेनीवाल को मिले हैं अब तक कुल 52659 मत
खींवसर में मतगणना का 13वा राउंड खत्म
- आरएलपी 7241 मतों से आगे
- कांग्रेस को अब तक मिले हैं कुल 48846 मत
- आरएलपी के नारायण बेनीवाल को मिले हैं 56087 वोट
- खींवसर सीट पर मतगणना का 14वा राउंड हुआ पूरा
- आरएलपी उम्मीदवार नारायण बेनीवाल 7785 वोटों से आगे
- कांग्रेस उम्मीदवार हरेंद्र मिर्धा को अब तक मिले हैं कुल 52629 वोट
- वहीं आरएलपी उम्मीदवार नारायण बेनीवाल को मिले हैं कुल 60414 वोट
- खींवसर में 15वे राउंड की मतगणना हुई पूरी
- आएलपी उम्मीदवार नारायण बेनीवाल को मिले कुल 62728 वोट
- कांग्रेस उम्मीदवार हरेंद्र मिर्धा को मिले हैं कुल 62728 वोट
- नारायण बेनीवाल कुल 5633 वोटों से हैं आगे
- मंडावा में 15वे राउंड की गिनती हुई पूरी
- कांग्रेस की रीटा चौधरी लगातार आगे
- रीटा चौधरी को अब तक मिले हैं कुल 65095 वोट
- बीजेपी की सुशीला सीगड़ा को मिले हैं 40765 वोट
- मंडावा में 16वे राउंड की मतगणना पूरी
- कांग्रेस की रीटा चौधरी लगातार आगे
- रीटा चौधरी को मिले अब तक कुल 24651 वो
- खींवसर में 16वे राउंड की मतगणना हुई पूरी
- आरएलपी के नारायण बेनीवाल 3761 वोटों से आगे
- कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा को मिले हैं अब तक कुल 62205 वोट
- आरएलपी के नारायण बेनीवाल को मिले हैं अब तक कुल 66266 वोट
- खींवसर में 17वे राउंड की मतगणना हुई पूरी
- आरएलपी को अब तक मिले हैं कुल 70073 वोट
- कांग्रेस को अब तक मिले हैं कुल 65458 वोट
- आरएलपी 4576 वोटों से आगे
- मंडावा उपचुनाव का 18वां राउंड हुआ पूरा
- कांग्रेस की रीटा चौधरी करीब 28670 वोटों से आगे
- खींवसर में 18वे राउंड की मतगणना हुई पूरी
- आरएलपी 3828 मतों से आगे
- नारायण बेनीवाल को मिले हैं कुल 74300 वोट
- कांग्रेस को मिले हैं कुल 70472 वोट
- खींवसर से नारायण बेनीवाल को मिली जीत
- मंडावा उपचुनाव का 19वां राउंड हुआ पूरा
- कांग्रेस की रीटा चौधरी करीब 29830 वोटो से आगे
- मंडावा उपचुनाव का 20वां राउंड हुआ पूरा
- कांग्रेस की रीटा चौधरी करीब 31242 वोटों से आगे
- मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी जीतीं