मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी के उपनगरीय क्षेत्र घाटकोपर में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने 40 वर्षीय व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना घाटकोपर में जागृति नगर मेट्रो रेल स्टेशन के नजदीक अपराह्न 11 बजकर 30 मिनट पर हुई . उन्होंने बताया कि बबलू दुबे उर्फ छोटी को तीन अज्ञात लोगों ने चाकू घोंपकर मार डाला और घटनास्थल से फरार हो गये.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उसे नजदीक स्थित नगर निकाय के अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि दुबे पर तिलकनगर, घाटकोपर और पंतनगर पुलिस स्टेशनों में हत्या की कोशिश सहित कम से कम चार आपराधिक मामले दर्ज थे.


उन्होंने बताया कि घाटकोपर स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया लगता है कि यह हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते हुई.