अमर काने, नागपुर: नागपुर के शेखर पौनिकर (उम्र 28) का चार साल पहले रश्मी (उम्र 25) के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों के रिश्ते अच्छे थे. लेकिन कुछ दिनों बाद रश्मी की फेसबुक पर प्रज्वल भैसारे (उम्र 21) के जान-पहचान हो गई. दोनों दोस्त बन गए. दोस्ती नाजायज रिश्ते में बदल गई. इसके कुछ दिन बाद पति शेखर को इस नाजायज रिश्तों का भनक लग गया. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ. पति शेखर शराब पीने का आदी था. पति पत्नी से मारपीट करने लगा. इसके बाद बाद पत्नी ने पति की हत्या की साजिश रची.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मौका मिलते ही रश्मी ने मंगलवार को प्रेमी प्रज्वल कि मदद से पति को मौत के घाट उतार दिया. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पी. जे. रायण्णवार ने बताया कि, रश्मी ने प्रेमी प्रज्वल की मदद से पति शेखर का गला घोट दिया. इसके बाद शव की पहचान मिटाने के लिए पत्थर से सिर पर प्रहार किया और शव को ले जाकर नामदेवनगर के बाग के सामने डाल दिया. इसके बाद पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.