नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज आगरा में मेट्रो परियोजना (Agra Metro project) का शिलान्यास करेंगे. करीब साढ़े 8 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली यह परियोजना 5 साल में बनकर तैयार होगी. पीएसी ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगरा मेट्रो के दोनों कॉरिडोरों पर 30 मेट्रो स्टेशन होंगे
आगरा मेट्रो परियोजना (Agra Metro project) का रूट 30 किलोमीटर लंबा होगा. इन दोनों कॉरिडोरों पर कुल 30 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. इन कॉरिडोरों के जरिए  आगरा के सभी पर्यटक स्थल जोड़ दिए जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इस परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत समेत आला अधिकारी भी आगरा के पीएसी ग्राउंड में आयोजित होने वाले समारोह में मौजूद रहेंगे. आगरा में मेट्रो परियोजना शुरू होने पर वहां के लोगों ने खुशी जाहिर की है. 


परियोजना में कुल 8 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनने हैं
बता दें कि आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट (Agra Metro project) की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को की थी. लेकिन कोर्ट स्टे लगने के कारण काम शुरू नहीं हो सका था. अब सुप्रीम कोर्ट से यह बाधा हट गई है. इसलिए आज से इस परियोजना पर विधिवत काम शुरू हो जाएगा. आगरा मेट्रो परियोजना की लागत 8,379.62 करोड़ रुपए है. इसमें दो कॉरिडोर हैं -सिकंदरा से ताजमहल तक 14 किमी लंबी मेट्रो लाइन और आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 15.4 किमी लंबी मेट्रो लाइन. कॉरिडोर-एक  1 में 13 मेट्रो स्टेशन हैं जिनमें से 6 एलिवेटेड और 7 अंडरग्राउंड हैं. वहीं कॉरिडोर 2 में 17 एलिवेटेड और 1 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन हैं. 


ये भी पढ़ें- PM मोदी 7 दिसंबर को करेंगे आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन, UPMRC ने शुरू की तैयारियां


परियोजना से आगरा के 20 लाख लोगों को लाभ होगा
इस प्रोजेक्ट से आगरा में रहने वाले करीब 20 लाख लोगों को लाभ होगा. आगरा मेट्रो परियोजना (Agra Metro project) के लिए फिजिबिलिटी स्टडी 2016 में की गई थी, जिसे 28 फरवरी, 2019 को मंत्रिमंडल ने अनुमोदित किया था. इस परियोजना की राह में कई पेड़ आ रहे थे. जिसे काटे जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि UPMRC को इस प्रोजेक्ट के लिए प्रस्तावित संख्या से 10 गुना अधिक यानी 18,230 पौधे लगाने होंगे.


VIDEO