हैदराबाद: हैदराबाद पुलिस एक अनोखी पहल के तहत शहर में यातायात नियमों का पालन करने वाले मोटरवाहन चालकों को प्रमापपत्र देकर सम्मानित करेगी. रचाकोंडा पुलिस आयुक्त ने बृहस्तपतिवार को यहां ‘‘पेट्रोल फॉर हैप्पी ड्राईविंग’’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रचाकोंडा आयुक्त महेश बी भागवत द्वारा शुरू की गई पहल के तहत यातायात पुलिस आदतन यातायात नियमों का पालन करने और वाहन चलाते समय सुरक्षा उपाय करने वाले चालकों की पहचान करेगी.


भागवत ने कहा, ‘‘अब तक पुलिस यातायात उल्लंघन करने वालों की पहचान करने और जुर्माना लगाने और वाहनों को जब्त करने की कोशिश करती रही है. अब रचकोंडा पुलिस ने भारत में अपनी तरह के एकमात्र ‘पेट्रोल फॉर हैप्पी ड्राइविंग’ नामक अनूठे कार्यक्रम की शुरूआत की है जिसमें नियमों का पालन करने वालों की पहचान की जाएगी.’’


उन्होंने बताया कि ऐसे चालकों को स्‍टीकर और प्रशस्ति प्रमाणपत्र दिया जाएगा.