Delhi Metro Phase 4 Route Map: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज को लेकर अहम निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने चौथे फेज के निर्माण कार्यों पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने इसके खिलाफ दायर याचिका को खारिज करते हुए कहा कि अदालत के किसी तरह दखल से इसकी लागत में बढ़ोतरी ही होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'नहीं रोक सकते प्रोजेक्ट'


कोर्ट ने कहा कि पर्यावरण की चिंता अहमियत रखती है, लेकिन मेट्रो-रेलवे जैसे डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट्स को नहीं रोका जा सकता. हमें ध्यान रखना होगा कि मेट्रो जैसे प्रोजेक्ट अरबों लोगों की जरूरतों को पूरा करते है और सड़कों पर वाहनों की संख्या को घटाकर कार्बन उत्सर्जन को कम करते हैं. हालांकि कोर्ट ने दिल्ली मेट्रो से कहा कि भविष्य के प्रोजेक्ट के लिए वो सावधानी बरतें.  दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज में 6 कोरिडोर होंगे- एयरोसिटी से तुगलकाबाद, इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ, लाजपत नगर से साकेत, मुकुंदपुर से मौजपुर, जनकपुरी वेस्ट से आर के आश्रम और रिठाला से बवाना और नरेला.


'पेड़ लगाने का प्रावधान है'


जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच ने कहा कि उखड़े हुए पेड़ों को लगाने का प्रावधान है. पीठ ने कहा कि इस मामले में कोई शक नहीं कि पर्यावरण के लिए चिंता एक अहम पहलू है, हालांकि मेट्रो रेलवे जैसे प्रोजेक्ट्स को नजरअंदाज नहीं कर सकते, क्योंकि इससे करोड़ों लोगों की जरूरतें पूरी होंगी और कार्बन उत्सर्जन में कटौती आएगी. साथ ही सड़कों पर गाड़ियों की संख्या भी घट जाएगी. इसी के साथ कोर्ट ने चौथे चरण का काम रोकने से इनकार करते हुए कहा कि अगर इस वक्त किसी भी तरह का दखल दिया गया तो प्रोजेक्ट की लागत और बढ़ जाएगी. 


बता दें कि फेज-4 में यात्रियों को इंटरचेंज करने में टाइम कम लगे इसलिए मेट्रो 11 इंटरचेंज स्टेशनों पर काम कर रहा है. सिर्फ तीन इंटरचेंज ऐसे होंगे, जिनमें पीतमपुरा, पीरागढ़ी और आजादपुर में दो स्टेशनों को कनेक्ट करने वाले फुट ओवरब्रिज होंगे. पीरागढ़ी में 164 मीटर का पैदल वाला सबसे लंबा इंटरचेंज होगा.बाकी अन्य जो इंटरचेंज स्टेशन हैं, उनको  एक-दूसरे के पैरलर बनाया जा रहा है या फिर एलिवेटेड स्टेशन को अंडरग्राउंड स्टेशन से कनेक्ट करने के लिए छोटा पैदल रूट होगा. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|