नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है. यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील मनोहर लाल शर्मा ने दाखिल की थी. इस याचिका में मनोहर लाल शर्मा ने मांग की थी कि लोकसभा चुनाव 2019 दोबारा से कराए जाने चाहिए. उन्होंने अपनी याचिका में ईवीएम के इस्तेमाल को गैरकानूनी बताते हुए हाल में हुए लोकसभा चुनाव को भी अवैध घोषित करने की मांग कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को रजिस्ट्रार के पास जाने को कहा. याचिकाकर्ता ने कहा कि यह एक बड़ा मुद्दा है लिहाजा उनकी याचिका पर जल्द सुनवाई कर ली जाए. लेकिन कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है. याचिका में बैलट पेपर से दोबारा चुनाव कराने की मांग की गई है.



बता दें कि वकील एमएलशर्मा ने दायर की है जिनपर सुप्रीमकोर्ट कई बार बेकार की जनहित याचिकाएं दायर करने को लेकर जुर्माना लगा चुका है.