लखनऊ: यूपी में विधान सभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए बिसात बिछ चुकी है. इस बीच बीजेपी (BJP) से टिकट काटे जाने पर स्वाति सिंह (Swati Singh) ने कहा है कि मैं अभी भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हूं. दिलचस्प बात ये है कि लखनऊ (Lucknow) की सरोजिनी नगर (Sarojini Nagar) विधान सभा सीट से स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) भी टिकट मांग रहे थे.


टिकट काटे जाने का दुख नहीं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगी कैबिनेट की मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि मैं जिंदगीभर पार्टी के लिए काम करती रहूंगी. टिकट काटे जाने का दुख नहीं है. वो किसी और पार्टी में नहीं जाएंगी. पार्टी नेतृत्व ने जो फैसला किया है उसपर किसी को सवाल नहीं उठाना चाहिए. पार्टी ने कुछ सोचकर ही फैसला किया होगा.


ये भी पढ़ें- UP: स्वामी प्रसाद मौर्य की बदली गई सीट, जानें डिप्टी CM के खिलाफ कौन लड़ेगा?


मेरी आत्मा पर लिखा है बीजेपी


स्वाति सिंह ने कहा कि इस परिवार से मैं तब से जुड़ी हूं जब मैं 17 साल की थी. मैं पीएम मोदी और सीएम योगी का धन्यवाद करती हूं उन्होंने मुझे 5 साल तक जनता की सेवा करने का मौका दिया. आगे भी जनता की सेवा करती रहूंगी. मेरी आत्मा में भारतीय जनता पार्टी लिखा हुआ है. मैं यहीं रहूंगी और यहीं मरूंगी.


स्वाति सिंह अपने पति पर क्या बोलीं?


अपने पति दयाशंकर सिंह की तरफ से सरोजिनी नगर विधान सभा सीट से टिकट मांगने पर स्वाति सिंह ने कहा कि वो अपनी बात रख रहे थे और रखें.


सिर्फ टिकट मिल जाने से महिला सशक्तिकरण नहीं हो जाता


उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ टिकट मिल जाने से महिला सशक्तिकरण नहीं हो जाता है. पार्टी ने जरूर मेरे लिए कुछ अच्छा सोचा होगा. साल 2017 के बीजेपी के नारे बेटी के सम्मान में भाजपा मैदान में पर स्वाति सिंह ने कहा कि मैं आज भी आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती हूं और आगे भी करती रहूंगी. मुझे पार्टी से निकाल नहीं दिया गया है.


ये भी पढ़ें- 'मुझे हेमा मालिनी नहीं बनना है,', जानिए जयंत चौधरी ने ऐसा क्यों कहा?


टिकट नहीं मिलने पर दयाशंकर सिंह ने क्या कहा?


वहीं स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह ने कहा कि अगर पार्टी कहेगी लड़ो तो लड़ेंगे और कहेगी लड़ाओ तो लड़ाएंगे. पार्टी ने आकलन किया और राजराजेश्वर सिंह को टिकट दिया. पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी वो आज तक निभाई है और आगे भी निभाऊंगा.


LIVE TV