चेन्नई: तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू (R Doraikannu) का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया. बीते कुछ दिनों से वह कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) से जूझ रहे थे. कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ ए सेल्वराज की ओर से जारी एक मेडिकल बुलेटिन में शनिवार रात को मंत्री के निधन की पुष्टि की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर ने बढ़ाई चिंता, ब्रिटेन में Lockdown-2 का ऐलान


अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में लिखा गया है, ‘यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू का शनिवार रात 11.15 बजे निधन हो गया. इस मुश्किल वक्त में हमारी संवेदनाएं उनके परिजन के साथ हैं.’

13 अक्टूबर को हुए थे भर्ती
बता दें, दोरईक्कान्नू को 13 अक्टूबर को विल्लपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कावेरी अस्पताल लाया गया था. उसके बाद से उनका यहां इलाज चल रहा था. उन्हें बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

राज्यपाल ने किया शोक व्यक्त
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने दोरईक्कान्नू के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में लिखा, ‘दोरईक्कान्नू अपनी सादगी, विनम्रता, साफगोई, शासन कौशल और किसान समुदाय के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे.’ आगे लिखा है, ‘उन्होंने कृषि मंत्रालय को पूरी लगन के साथ संभाला और वहां अपनी मजबूत छवि बनाई. उनका असामयिक निधन तमिलनाडु के लोगों और खासतौर पर अन्नाद्रमुक पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है’

जयललिता ने बनाया था मंत्री
बता दें, दोरईक्कान्नू तंजावुर जिले के पापनासम से 2006, 2011 और 2016 में तमिलनाडु विधानसभा के सदस्य चुने गए थे. दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता ने उन्हें 2016 में कैबिनेट में शामिल किया था. पिछले रविवार से उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई थी. अस्पताल ने सोमवार को कहा था कि उनका कोविड का इलाज चल रहा है.
(Input: PTI भाषा)


VIDEO