Tejashwi Yadav On 9th Fail Tag: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आभार यात्रा पर निकले राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहली बार प्रशांत किशोर के नौवीं फेल टैग पर पलटवार किया है. तेजस्वी ने इसके जवाब में क्रिकेटर विराट कोहली का भी नाम लिया है. राजद नेता ने जन सुराज अभियान के प्रशांत किशोर को सीधे-सीधे फुलझड़िया बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी न्यूज के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तेजस्वी ने दिया प्रशांत को जवाब 


जी न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने हालांकि नीतीश कुमार को अपने निशाने पर रखा और बीजेपी को जमकर खरी खोटी सुनाई, लेकिन उन्होंने पहली बार प्रशांत किशोर को सीधा जवाब भी दिया. बीजेपी की बी टीम कौन? प्रशांत किशोर या असदुद्दीन ओवैसी के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि सब फुलझड़िया हैं.


विराट कोहली मेरी कप्तानी में खेले हैं, तेजस्वी यादव का बड़ा दावा


प्रशांत किशोर आपको नौंवी फेल कहते हैं? लंबे समय से लोगों के मन में कायम इस सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने विराट कोहली का भी जिक्र किया. साथ ही बीजेपी को भी लपेटा. तेजस्वी ने कहा, "मैं क्रिकेटर हूं... कोई ये बात नहीं कहता. विराट कोहली मेरी कप्तानी में खेले हैं. मेरा लिगामेंट टूट गया, इसलिए... भाजपा का यही काम है. हर चुनाव में किसी न किसी को आगे कर पॉलिटिक्स करती है. 


ये भी पढ़ें - Resrvation: ये जो आरक्षण है... पहले इसी मुद्दे पर BJP को घेर रहे थे राहुल गांधी, अब US में बोलकर खुद निशाने पर आए​ 


नीतीश कुमार का नाम लेकर बताया प्रशांत किशोर किसके आदमी


तेजस्वी यादव ने अपने 'चाचा' नीतीश कुमार का नाम लेते हुए प्रशांत किशोर किसके आदमी हैं सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी ने ही कहा था, अमित शाह जी के कहने पर जेडीयू में प्रशांत किशोर शामिल किए गए थे. इसके साथ ही तेजस्वी ने नीतीश कुमार को भी घेर लिया. उन्होंने कहा कि हमें देशहित में काम करना था, इसलिए नीतीश कुमार जी को अपने साथ लिया, लेकिन वे बिना किसी कारण से दोबारा बीजेपी के साथ चले गए. 


ये भी पढ़ें - Caste Census: जातीय जनगणना से नहीं, चुनावी मकसद से उसके इस्तेमाल पर RSS को एतराज, पलक्कड़ बैठक में संघ का साफ संदेश


जनसुराज अभियान पदयात्रा कर रहे प्रशांत के निशाने पर तेजस्वी


बिहार की राजनीति में जन सुराज पार्टी बनाकर सीधा हस्तक्षेप करने से पहले लंबे समय से प्रदेश में पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर अपने भाषणों में ज्यादातर राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमलावर रहा करते हैं. प्रशांत नाम लेने से ज्यादा उनको नौंवी फेल बताकर इशारों में बात करते हैं. उनकी शिक्षा और योग्यता के साथ ही पूरा लालू परिवार प्रशांत के निशाने पर रहता है. तेजस्वी ने इन सब बातों पर कड़ा पलटवार किया और प्रशांत को कटघरे में खड़ा कर दिया.