अगरतला/कोहिमा/शिलांग : पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है. रुझानों/नतीजों में त्रिपुरा में भाजपा+ ने दो तिहाई बहुमत हासिल कर लिया. वहीं, मेघालय में सत्‍तारुढ़ कांग्रेस आगे चल रही है, जबकि नागालैंड में बीजेपी+ और एनपीएफ में कड़ी टक्‍कर को देखने को मिल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

त्रिपुरा में भाजपा के दो तिहाई बहुमत से बढ़त बनाए जाने और सरकार बनाने के स्‍पष्‍ट संकेतों के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्‍न का माहौल देखा गया. यहां भाजपा महासचिव राम माधव और पार्टी के राज्‍य प्रमुख बिप्‍लव देव पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जश्‍न मनाते दिखे.


त्रिपुरा में पार्टी की बड़ी जीत के बाद भाजपा ने शाम को संसदीय दल की बैठक बुलाई है. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा और फैसला लिया जा सकता है. बैठक से पहले अमित शाह दोपहर को दिल्‍ली स्थित भाजपा मुख्‍यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.


दोपहर 3.30 बजे तक के रुझान/नतीजे...
त्रिपुरा : बीजेपी- (43 सीटों पर आगे), सीपीएम (16 सीटों पर आगे)
मेघालय : बीजेपी- (2 सीटों पर आगे), कांग्रेस (21 सीटों पर आगे), एनपीपी (19 सीटों पर आगे), यूडीपी (6 सीट पर आगे), अन्‍य (11 सीटों पर आगे)
नागालैंड : बीजेपी- (28 सीटों पर आगे), एनपीएफ (26 सीटों पर आगे), अन्‍य (6 सीटों पर आगे)


दोपहर 1.30 बजे तक के रुझान...
त्रिपुरा : बीजेपी- (40 सीटों पर आगे), सीपीएम (19 सीटों पर आगे)
मेघालय : बीजेपी- (3 सीटों पर आगे), कांग्रेस (22 सीटों पर आगे), एनपीपी (17 सीटों पर आगे), यूडीपी (6 सीट पर आगे), अन्‍य (11 सीटों पर आगे)
नागालैंड : बीजेपी- (25 सीटों पर आगे), एनपीएफ (27 सीटों पर आगे), अन्‍य (6 सीटों पर आगे)


दोपहर 12.15 बजे तक के रुझान...
त्रिपुरा : बीजेपी- (40 सीटों पर आगे), सीपीएम (19 सीटों पर आगे)
मेघालय : बीजेपी- (6 सीटों पर आगे), कांग्रेस (21 सीटों पर आगे), एनपीपी (14 सीटों पर आगे), यूडीपी (6 सीट पर आगे), अन्‍य (11 सीटों पर आगे)
नागालैंड : बीजेपी- (27 सीटों पर आगे), एनपीएफ (24 सीटों पर आगे), अन्‍य (3 सीटों पर आगे)


सुबह 11.48 बजे तक के रुझान...
त्रिपुरा : बीजेपी- (38 सीटों पर आगे), सीपीएम (21 सीटों पर आगे)
मेघालय : बीजेपी- (6 सीटों पर आगे), कांग्रेस (21 सीटों पर आगे), एनपीपी (14 सीटों पर आगे), यूडीपी (6 सीट पर आगे), अन्‍य (11 सीटों पर आगे)
नागालैंड : बीजेपी- (27 सीटों पर आगे), एनपीएफ (24 सीटों पर आगे), अन्‍य (3 सीटों पर आगे)


सुबह 11.20 बजे तक के रुझान...
त्रिपुरा : बीजेपी- (35 सीटों पर आगे), सीपीएम (24 सीटों पर आगे)
मेघालय : बीजेपी- (6 सीटों पर आगे), कांग्रेस (21 सीटों पर आगे), एनपीपी (14 सीटों पर आगे), यूडीपी (6 सीट पर आगे), अन्‍य (11 सीटों पर आगे)
नागालैंड : बीजेपी- (27 सीटों पर आगे), एनपीएफ (24 सीटों पर आगे), अन्‍य (3 सीटों पर आगे)


सुबह 10.45 बजे तक के रुझान...
त्रिपुरा : बीजेपी- (31 सीटों पर आगे), कांग्रेस (2 सीट पर आगे), सीपीएम (26 सीटों पर आगे)
मेघालय : बीजेपी- (6 सीटों पर आगे), कांग्रेस (21 सीटों पर आगे), एनपीपी (14 सीटों पर आगे), यूडीपी (3 सीट पर आगे), अन्‍य (4 सीटों पर आगे)
नागालैंड : बीजेपी- (21 सीटों पर आगे), कांग्रेस (2 सीटों पर आगे), एनपीएफ (26 सीटों पर आगे), अन्‍य (2 सीटों पर आगे)


सुबह 10.30 बजे तक के रुझान...
त्रिपुरा : बीजेपी- (28 सीटों पर आगे), कांग्रेस (2 सीट पर आगे), सीपीएम (27 सीटों पर आगे)
मेघालय : बीजेपी- (6 सीटों पर आगे), कांग्रेस (21 सीटों पर आगे), एनपीपी (14 सीटों पर आगे), यूडीपी (3 सीट पर आगे), अन्‍य (4 सीटों पर आगे)
नागालैंड : बीजेपी- (21 सीटों पर आगे), कांग्रेस (2 सीटों पर आगे), एनपीएफ (26 सीटों पर आगे), अन्‍य (2 सीटों पर आगे)


सुबह 10 बजे तक के रुझान...
त्रिपुरा : बीजेपी- (22 सीटों पर आगे), कांग्रेस (3 सीट पर आगे), सीपीएम (24 सीटों पर आगे)
मेघालय : बीजेपी- (4 सीटों पर आगे), कांग्रेस (19 सीटों पर आगे), एनपीपी (11 सीटों पर आगे), यूडीपी (3 सीट पर आगे), अन्‍य (4 सीटों पर आगे)
नागालैंड : बीजेपी- (19 सीटों पर आगे), कांग्रेस (2 सीटों पर आगे), एनपीएफ (16 सीटों पर आगे), कांग्रेस (1 सीट पर आगे)


सुबह 9.22 बजे तक के रुझान...
त्रिपुरा : बीजेपी- (22 सीटों पर आगे), कांग्रेस (3 सीट पर आगे), सीपीएम (24 सीटों पर आगे)
मेघालय : बीजेपी- (4 सीटों पर आगे), कांग्रेस (13 सीटों पर आगे), एनपीपी (12 सीटों पर आगे), यूडीपी (1 सीट पर आगे), अन्‍य (4 सीटों पर आगे)
नागालैंड : बीजेपी- (13 सीटों पर आगे), एनपीएफ (6 सीटों पर आगे)


सुबह 9 बजे तक के रुझान...
त्रिपुरा : बीजेपी- (23 सीटों पर आगे), कांग्रेस (2 सीट पर आगे), सीपीएम (23 सीटों पर आगे)
मेघालय : बीजेपी- (4 सीटों पर आगे), कांग्रेस (9 सीटों पर आगे), एनपीपी (11 सीटों पर आगे), अन्‍य (4 सीटों पर आगे)
नागालैंड : बीजेपी- (13 सीटों पर आगे), एनपीएफ (4 सीटों पर आगे)


सुबह 8.39 बजे तक के रुझानों में त्रिपुरा में 13 पर बीजेपी जबकि 12 पर सीपीएम आगे चल रही थी. वहीं मेघालय में 3 पर बीजेपी, जबकि 3 पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए थी. उधर, नागालैंड में 10 सीटों पर बीजेपी तो 2 पर एनपीएफ आगे रही.


त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे.


एक्जिट पोल में कहा गया, भाजपा बड़ी ताकत बनकर उभरेगी
दरअसल, कई एक्जिट पोल में कहा गया था कि तीनों राज्यों में इस बार भाजपा एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी. दो एक्जिट पोल में यह कहा गया था कि त्रिपुरा में भाजपा सत्तासीन होगी, जहां पिछले 25 साल से वाम मोर्चे की सरकार है. इन तीन राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, लेकिन किसी ने किसी कारण से तीनों में 59-59 सीटों पर मतदान हुआ.


त्रिपुरा चुनाव के LIVE नतीजे पढ़ने के लिए क्लिक करें
मेघालय चुनाव के LIVE नतीजे पढ़ने के लिए क्लिक करें
नागालैंड चुनाव के LIVE नतीजे पढ़ने के लिए क्लिक करें


LIVE देखें...



 



 


भारत और बांग्‍लादेश सीमा पर सुरक्षा कड़ी
त्रिपुरा में 20 जगहों पर 59 मतगणना केंद्र बनाए गए. सुरक्षा के मद्देनजर यहां मतगणना केंद्रों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई. इसके साथ ही भारत और बांग्‍लादेश सीमा पर सुरक्षा कड़ी रखी गई.


हर पार्टी ने किए जीत के दावे
त्रिपुरा में वर्ष 1993 से ही मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा की सरकार रही है, लेकिन दो एग्जिट पोल में इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया. मतगणना से पहले हालांकि माकपा और भाजपा दोनों ने दावा किया कि उसकी सरकार बनने जा रही है.


वर्ष 2013 के चुनाव में माकपा को मिलीं 55 सीटें
वर्ष 2013 के चुनाव में भाजपा ने त्रिपुरा में 50 उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 49 की जमानत जब्त हो गई थी. मात्र 1.87 फीसदी वोट मिलने के कारण यह पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. वहीं, माकपा को 49 में से 55 सीटें मिली थीं. कांग्रेस 48 सीटों पर लड़ी थी और उसे 10 सीटों से संतोष करना पड़ा था.


मेघालय में इस बार 84 फीसदी मतदान हुआ
मेघालय में इस बार 84 फीसदी मतदान हुआ था. सत्तारूढ़ कांग्रेस के अलावा भाजपा, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और नवगठित पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट मुकाबले में था. वर्ष 2013 के चुनाव में भाजपा ने इस राज्य में 13 उम्मीदवार उतारे थे, मगर कोई जीत न सका था. एनपीपी को 32 में से मात्र दो सीटें मिली थीं.


नागालैंड में BJP-NDPP का गठबंधन
नागालैंड में भाजपा इस बार नवगठित नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ गठबंधन कर चुनावी अखाड़े में उतरी. दोनों ने क्रमश: 20 और 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे.